डबलिन: आज से भारत के आयरलैंड दौरे की शुरुआत हो रही है। तीन मैच की टी-20 सीरीज में भारत की यंग ब्रिगेड मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबले भारत ने ही जीते। इस बार मेहमान टीम ने दौरे के लिए अपने लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे, जिन्होंने 11 महीनों से एक्शन से दूर हैं। ऐसे में यह सीरीज आयरलैंड के लिए जीत हासिल करने का सबसे अच्छा मौका हो सकता है, लेकिन इसके लिए उसे भारतीय बैटिंग लाइन-अप को दबोचना होगा। ऐसे में चलिए आपको भारत के खिलाफ आयरलैंड के तीन सफल गेंदबाजों के बारे में बताते हैं।
No comments:
Post a Comment