एशेज सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर का भी आखिरी मैच होगा। तीसरे दिन के खेल के बाद ब्रॉड ने संन्यास का ऐलान किया। 2006 में ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए पहला मैच खेला था। 2007 में उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। जेम्स एंडरसन के साथ ब्रॉड ने टेस्ट इतिहास की सबसे सफल जोड़ी बनाई। दोनों ने एक साथ खेलते हुए अभी तक 1037 विकेट लिए हैं। इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पारी चल रही है। हालांकि सबसे ज्यादा विकेट लेने की जोड़ी होने के बाद भी ब्रॉड और एंडरसन एक सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाली जोड़ी नहीं बन पाए। आज हम आपको एक साथ सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाली 5 जोड़ियों के बारे में बताते हैं।
No comments:
Post a Comment