विकेट गिरते रहे राहुल खड़े रहे, दबाव में ठोकी फिफ्टी और भारत को दिलाई जीत
March 17, 2023 at 05:09AM
India vs Australia: एक वक्त लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की ही तरह भारतीय पारी भी लड़खड़ा जाएगी, लेकिन पांचवें नंबर आकर केएल राहुल ने पिच पर खूंटा गाड़ दिया। हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।
No comments:
Post a Comment