भारतीय टीम टीम मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेलेगी। टीम ने अपना आखिरी वनडे मुकाबले दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर खेला था। उस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 210 रनों की पारी खेली थी। वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। अब ईशान इस वनडे मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में नहीं होंगे। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह शुभमन गिल के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि ईशान ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें दमदार प्रदर्शन के बाद अगले मैच में जगह नहीं मिली। पहले भी इस खिलाड़ियों के साथ ऐसे व्यवहार हो चुका है।
No comments:
Post a Comment