![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/90125362/photo-90125362.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ (Australia vs Pakistan) कराची में होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पिच बेहतर होगी। रावलपिंडी में हुए सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ चार ही विकेट ले पाई थी। रावलपिंडी टेस्ट विकेट की बहुत आलोचना हुई थी। वॉर्नर ने गुरुवार को कहा, 'मैं सिर्फ एक ऐसा विकेट चाहता हूं जहां आप 20 मौके तैयार कर सके। ऐसी पिच दर्शकों के लिए उत्साही और मनोरंजक होगी।' पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने माना था कि ड्रॉ मैच टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छे नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने रावलपिंडी की विकेट को 'डेड विकेट' बताया था। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में चार विकेट पर 476 का स्कोर बनाया था और इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने बिना कोई विकेट खोए 252 रन बनाए थे। इस विकेट पर उसके प्रमुख तेज गेंदबाज और दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियॉन भी कोई कामयाबी नहीं हासिल कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 449 रन की पारी खेली थी। बाएं हाथ के स्पिनर नुमान अली ने छह विकेट लिए थे। इसमें से ज्यादातर विकेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा खराब शॉट खेलकर गिरे। वॉर्नर ने कहा, 'जब लियान रफ पर गेंद को पिच कर रहे थे, तब भी कुछ नहीं हो रहा था। यह विकेट पर पिच होने के बाद सिर्फ स्लो हो रही थी। पिच पर असमान उछाल नहीं था, जैसाकि आमतौर पर इस तरह की पिचों पर होताा है।' राजा ने कहा था कि उन्होंने 1998 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए धीमा और कम उछाल का विकेट तैयार किया है। ऐसा विपक्षी टीम के खिलाफ पाकिस्तान की मजबूती को ध्यान में रखकर किया गया है। पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाज हसन अली और ऑलराउंडर फहीम अशरफ चोट की वजह से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। दोनों को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते समय चोट लग गई थी। तेज गेंदबाज हारिस राउफ को सीरीज की शुरुआत से पहले कोविड-19 का संक्रमण हो गया था।
No comments:
Post a Comment