![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89802630/photo-89802630.jpg)
अहमदाबाद: भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के दो प्रमुख बल्लेबाज () और () के लिए परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। दोनों अभी खेल रहे हैं। रहाणे मुंबई और पुजारा सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा हैं। गुरुवार को रणजी ट्रॉफी () के अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई का सामना गोवा से हुआ। इस मैच में अजिंक्य रहाणे सिर्फ तीन गेंद पिच पर टिक सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें लक्षय गर्ग ने एलबीडब्ल्यू किया। टूर्नामेंट के पहले मैच में रहाणे ने सौराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाकर वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन एक बार फिर फेल होने से भारतीय टीम में उनके लिए वापसी और मुश्किल हो गई है। मैच के पहले दिन मुंबई की टीम सिर्फ 163 रनों पर सिमट गई। शानदार फॉर्म में चल रहे सरफराज खान ने 63 रनों की पारी खेली। पृथ्वी साव का बल्ला भी शांत रहा और वे 9 रन बनाकर आउट हुए। गोवा के लिए लक्षय ने 6 विकेट लिए। एलीट ग्रुप डी के इस मैच में गोवा ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं। वहीं, ग्रुप डी के ही मैच में चेतेश्वर पुजारा की टीम का सामना ओडिशा से हो रहा है। मैच के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते डिफेंडिंग सौराष्ट्र की टीम ने 4 विकेट पर 325 रन बना लिए हैं। चिराज जानी 125 रन बनाकर पिच पर हैं, लेकिन चेतेश्वर पुजारा का बल्ला शांत रहा। 34 साल के पुजारा 6 गेंद पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। देवव्रत प्रधान की गेंद पर देबाशीष सामंत्रे ने उनका कैच लिया। टूर्नामेंट के पहले मैच की पहली पारी में पुजारा खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन दूसरी पारी में 91 रन बनाकर टीम का हार से बचाया था।
No comments:
Post a Comment