FIFA World cup 2022: मोरक्को के स्टार डिफेंडर अशरफ हकीमी (Morocco Footballer Achraf Hakimi) उस वक्त विवादों में आ गए थे जब उनकी टीम मोरक्को (Morocco Football Team) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में धाकड़ स्पेन को हरा दिया था। मैच में जीत के बाद दर्शकदीर्घा में मौजूद अपनी मां के पास पहुंचे और उन्हें चूम लिया। इस पर बवाल थमा नहीं था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम पुर्तगाल (Morocco Beat Portugal) की जीत के बाद इस फुटबॉलर की स्पेनिश एक्ट्रेस वाइफ हिबा अबूक (Achraf Hakimi Wife Hiba Abouk) को लेकर किए गए बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन के एक ट्वीट ने तहलका मचा दिया।
No comments:
Post a Comment