India - Pakistan Asia Cup Match : भारत और पाकिस्तान की टीम जब मैदान पर जूझ रही होती है तो उसका जोश, तनाव, रोमांच एक साथ 150 करोड़ से ज्यादा लोग महसूस कर रहे होते हैं। जावेद मियांदाद के उस छक्के से अब हम काफी दूर हैं और पलड़ा पड़ोसी पर भारी। लेकिन पाकिस्तान ने दो मौकों पर दो मात ऐसी दी है जिससे हमारी मनोवैज्ञानिक बढ़त धूमिल हो गई। एक, पिछले साल वर्ल्ड कप में करारी हार और दूसरी कल एशिया कप की पराजय। आठ साल बाद पाकिस्तान से हम हारे हैं और इसके नायक हैं मोहम्मद नवाज।
No comments:
Post a Comment