भुवी के 4 ओवर में 4 रन को भूल जाइए, इस गेंदबाज ने तो 5 ओवर में 29 गेंदें डॉट फेंकी
September 08, 2022 at 10:38PM
एक ओर जहां अफगानिस्तान के खिलाफ भुवननेश्वर कुमार आग बरसा रहे थे तो दूसरी ओर एक और गेंदबाज था, जो विपक्षी टीम के हौसले पस्त कर रहा था। भुवी ने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट झटके तो दूसरी ओर, सीन एबॉट ने 5 ओवर में सिर्फ 1 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए।
No comments:
Post a Comment