CWG 2022: स्नैच के बाद लवप्रीत ने क्लीन एंड जर्क के प्रयास में उन्होंने 185 किलो उठाकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। दूसरे प्रयास में उन्होंने 189 किलो उठाकर अपनी बढ़त को बरकरार रखा। वहीं आखिरी प्रयास में लवप्रीत ने 192 उठाया। इस तरह स्नैच और क्लीन जर्क को मिलाकर उनका स्कोर 355 किलो रहा।
No comments:
Post a Comment