![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/90202273/photo-90202273.jpg)
नई दिल्ली: भारत के उदयमान बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को फरवरी माह के लिए दुनिया का बेस्ट मेल क्रिकेटर चुना गया है। महिला क्रिकेट में इस खिताब के लिए न्यूजीलैंड की एमिला केर का नाम फाइनल किया गया। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी हर माह सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर्स के नाम की घोषणा करता है। श्रेयस अय्यर इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की घरेलू सीरीज में उनका बल्ला खूब बोला। इस अवॉर्ड को लिए उन्हें यूएई के बल्लेबाज वृत्या अरविंद और नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरे से टक्कर मिल रही थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए फाइनल वनडे में श्रेयस अय्यर ने मैच विनिंग 80 रन बनाए थे। इससे पहले श्रीलका के विरुद्ध फाइनल टी-20 में 16 गेंद में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी भी हमेशा याद रखी जाएगी। तीन मैच की टी-20 सीरीज के हर मैच में उनके बल्ले से पचासा निकला था, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से भी नवाजा गया। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी एमिला केर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। उनकी लेग स्पिन अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनती है, लेकिन अब उनके बल्ले ने भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है। एमिला ने इस अवॉर्ड के लिए भारत की ही दो खिलाड़ियों को पछाड़ा है। कप्तान मिताली राज और दीप्ति शर्मा को भी आईसीसी ने नॉमिनेट किया था।
No comments:
Post a Comment