![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89990642/photo-89990642.jpg)
नई दिल्ली: (Virat Kohli) शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट असोसिएशन, मोहाली के मैदान पर अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच (Virat Kohli 100 Test) खेलने उतरे। इसके साथ ही कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए। अपनी पारी में 38 के निजी स्कोर पर पहुंचते ही कोहली 8000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। कोहली को लसिथ एबुलदेनिया ने बोल्ड किया। कोहली ने 76 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। हालांकि इसमें एक रोकच बात देखने को मिली। टि्वटर पर कोहली की पारी को लेकर एक भविष्यवाणी की गई थी। इसमें कहा गया था कि कोहली अपने 100वें टेस्ट में 45 रन बनाकर आउट होंगे। श्रुति नाम के इस यूजर ने बीती रात (12:46 AM) को ही लिखा था कि कोहली अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं बना पाएंगे और एमबुलनेदिया की गेंद पर बोल्ड हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया था कि कोहली 45 रन बनाएंगे। जो सही साबित हुआ। हालांकि उन्होंने लिखा था कि कोहली 100 गेंदों का सामना करेंगे पर कोहली ने 76 गेंद खेलीं। यहां तक कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस सटीक भविष्यवाणी से हैरान नजर आए। उन्होंने इसे रीट्वीट किया और लिखा 'वाह'। कोहली भारत के लिए 100वां टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बने। मैच से पहले उन्हें सम्मानित किया गया था। कोहली ने शुक्रवार को कहा कि वह चाहते हैं कि अगली पीढ़ी उन्हें ऐसे याद रखे जिसने तीनों फॉर्मेट और आईपीएल खेलते हुए 100 टेस्ट मैच खेले।
No comments:
Post a Comment