![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89963219/photo-89963219.jpg)
क्राइस्टचर्च: आस्ट्रेलिया की () टीम की स्टार ऑलराउंडर () कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं। वह शुक्रवार से शुरू हो रहे महिला वनडे विश्व कप () में अपनी टीम के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगी। यह 24 वर्षीय खिलाड़ी 10 दिन तक आइसोलेशन पर रहेगी। जिसके कारण वह इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ क्रमश: शनिवार और मंगलवार को होने वाले मैचों में नहीं खेल पाएंगी। उनके मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मार्च को वेलिंगटन में होने वाले तीसरे मैच में उपलब्ध रहने की संभावना है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बयान में कहा, ‘आस्ट्रेलिया की बाकी सभी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ का परीक्षण नेगेटिव आया है।’ विश्व कप शुक्रवार से शुरू होगा जिसमें छह बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 2017 में हुए पिछले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार मिली थी। गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 30 पारियों में उनके नाम 571 रन हैं। इसके साथ ही उन्होंने 43 विकेट भी चटकाए हैं। वे टीम के लिए बल्लेबाजी में फिनिशर की भूमिका निभाती हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 113.97 का है। इसी वजह से टीम में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है।
No comments:
Post a Comment