![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89503929/photo-89503929.jpg)
अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज () के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम (Team India) ने सीरीज को पहले दोनों मैचों को अपने नाम किया था। टीम सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सीरीज के पहले दोनों मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने शाम को होने वाली ओस की वजह से पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। उन्होंने दूसरे ओवर में दो चौके जड़े, लेकिन तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर () का शिकार बने गए। जोसेफ की अंतर आती गेंद पर रोहित ने बिना पैर चलाए ड्राइव लगाने की कोशिश की। गेंद ने उनके बल्ले का भीतरी किनारा लिया और विकेट पर जाकर लगी। उन्होंने 15 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाए। इसी ओवर में भारतीय टीम को एक और झटका लग गया। विराट कोहली (Virat Kohli) खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। अल्जारी जोसेफ की गेंद लेग स्टंप के बाहर थी। विराट ने उस पर फ्लिक शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर शै होप के हाथों में चली गई। अपने आउट होने के तरीके पर विराट कोहली को भी विश्वास नहीं हुआ और वे हंसते हुए पवेलियन लौट गए। इस समय भारतीय टीम का स्कोर 16 रन था। अल्जारी जोसेफ ने सीरीज के पहले मैच में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक ही ओवर में आउट किया था। विराट के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में 2019 के बाद शतक नहीं निकला है। इस सीरीज में उनके बल्ले से शतक की उम्मीद थी, लेकिन उनकी सबसे बड़ी पारी 18 रनों की रही।
No comments:
Post a Comment