![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89849485/photo-89849485.jpg)
धर्मशाला: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मैच को 62 रन से जीता था। दूसरे मैच में जीत, सीरीज में भारतीय टीम को अजेय बढ़त दिला देगी। धर्मशाला में भारतीय टीम का यह तीसरा टी20 मुकाबला है। टीम को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी, वहीं बारिश की वजह से दूसरा मैच नहीं हो सका था। मैच की शुरुआत शाम 7 बजे होगी। इसके लिए टॉस 6 बजकर 30 मिनट पर होगा, लेकिन बारिश की वजह से इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। खिलाड़ियों की चोट से परेशान टीमेंभारत के साथ ही श्रीलंका की टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव के बाद रितुराज गायकवाड़ भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं श्रीलंका के प्रमुख खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, कुसल मेंडिस समेत कई नाम चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। स्पिनर गेंदबाज महीश तीक्ष्णा भी नहीं खेल रहे हैं। 10 मैच से अजेय भारतीय टीमटी20 इंटरनैशनल मैच में भारतीय टीम को आखिरी हार 2021 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। उसके बाद से खेले सभी 10 मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। टीम ने पिछले दो द्विपक्षीय सीरीज में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था। श्रीलंका को क्लीन स्वीप होने से बचना है तो अपने खेल के स्तर को काफी ऊपर उठाना होगा। बारिश बिगाड़ सकती है खेलधर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर मैचों के दौरान अक्सर बारिश खेल बिगाड़ती रही है। ऐसा इस मैच में भी हो सकता है। यहां अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें तीन में बारिश की वजह से रद्द करने पड़े या बेनतीजा रहे। मैच के दौरान तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। टी20 रैंकिंग्स
- भारत - 1
- श्रीलंका -10
- कुल मैच - 23
- भारत जीता - 15
- श्रीलंका जीता - 7
- नो रिजल्ट - 1
No comments:
Post a Comment