![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89405242/photo-89405242.jpg)
अहमदाबाद: आईपीएल (IPL) में पिछले सीजन तक 8 टीमें हिस्सा लेती थीं। अगले सीजन में टीमों की संख्या 10 होगी। लखनऊ और टूर्नामेंट से जुड़ी हैं। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा था। अब अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी का नया नाम सामने आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी आधिकारिक रूप से () के नाम से जानी जाएगी। टूर्नामेंट की सभी 10 टीमें 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होने वाली नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदेंगी। अहमदाबाद को सीवीसी कैपिटल्स ने खरीदा था। उन्होंने नीलामी से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा था। फ्रेंचाइजी ने हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़ रुपए दिए। वहीं, गिल 8 करोड़ में टीम का हिस्सा बने हैं। पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हार्दिक टीम की कप्तानी करेंगे। हार्दिक को इससे पहले लीग में एक बार भी कप्तानी करने का मौका नहीं मिला था। 12 और 13 को होने वाली मेगा नीलामी में अभी कम से कम 22 और खिलाड़ी खरीद सकती है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 7 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। नीलामी में एक टीम के पास 90 करोड़ रुपए होंगे। अहमदाबाद ने तीन खिलाड़ियों को ड्राफ्ट करने में 38 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। उनके पास नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 52 करोड़ रुपए होंगे। 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के मुख्य कोच रहे गैरी कर्स्टन को अहमदाबाद ने अपना मेंटर बनाया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टीम के मुख्य कोच और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर हैं। लीग की सभी 10 टीमों के नामदिल्ली कैपिटल्स चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइटराइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पंजाब किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद लखनऊ सुपरजायंंट्स अहमदाबाद टाइटन्स
No comments:
Post a Comment