![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89363522/photo-89363522.jpg)
अहमदाबाद: मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium), पुराने स्टेडियम को नया रूप देने के बाद इसे ‘नरेंद्र मोदी’ स्टेडियम () का नाम दे दिया गया है। इसी मैदान पर भारतीय टीम अपना 1000वां वनडे खेलेगी, जो वेस्टइंडीज (IND vs WI 1000th ODI) के खिलाफ होगा। 1000वां मैच खेलने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। रोचक बात यह है कि यह स्टेडियम भारतीय क्रिकेट में और भी कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। इसमें से कुछ इस प्रकार हैं...
- महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1987 में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किये।
- पूर्व कप्तान कपिल देव 1994 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
- महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में अपना दोहरा शतक जमाया।
- शीर्ष भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना 400वां टेस्ट विकेट झटका।
- भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।
- कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर नौ विकेट झटके।
- सचिन तेंदुलकर ने अपना 18,000वां रन (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप में) पूरा किया।
- वीवीएस लक्ष्मण ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया।
No comments:
Post a Comment