![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2089565542/photo-89565542.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी पूरी हो चुकी है। सभी टीमों ने अपने खिलाड़ी तय कर लिए हैं। किस टीम में अब कौन सा खिलाड़ी है यह जानना फैंस के लिए दिलचस्प होगा। 10 टीमों में कितने खिलाड़ी हैं। कितने विदेशी खिलाड़ी हैं। कितने देसी हैं। कौन बन सकता है फ्यूचर स्टार...
![All IPL Teams Full: पूरी हो गई आईपीएल की सभी टीमें, कौन विदेशी, कौन बल्लेबाज, किसके किया था रीटेन All IPL Teams Full: पूरी हो गई आईपीएल की सभी टीमें, कौन विदेशी, कौन बल्लेबाज, किसके किया था रीटेन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565542,width-255,resizemode-4/89565542.jpg)
दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग। उस लीग की सबसे बड़ी नीलामी। दो दिन तक माथापच्ची। रणनीति, अर्थ नीति और तर्कनीति सबका भरपूर इस्तेमाल। खिलाड़ी को शामिल करने की कोशिश। कौन किस काम आएगा यह समझना। बोली लगाना लेकिन साथ ही जेब भी देखना। IPL Auction 2022 शनिवार को शुरू हुई और रविवार रात को जाकर खत्म हुई। खिलाड़ियों की धड़कनें बढ़ीं और देखने वालों को भी रोमांच आता रहा। तो अब फैंस के लिए यह जानना जरूरी है कि उनका फेवरिट प्लेयर (Which Player in Which IPL Team) में गया। या उनकी फेवरिट फ्रैंचाइजी में कौन से खिलाड़ी (All IPL full teams)
चेन्नई सुपर किंग्स
![चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565592,width-255,resizemode-4/89565592.jpg)
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल सबसे ज्यादा बोली दीपक चाहर पर लगाई। इसके अलावा टीम ने बीते सीजन के ड्वेन ब्रावो को भी वापस खरीदा। टीम ने महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़ रविंद्र जडेजा और मोईन अली को रीटेन किया था।
दिल्ली कैपिटल्स
![दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565591,width-255,resizemode-4/89565591.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, एनरिच नॉर्त्जे, पृथ्वी साव और अक्षर पटेल को रीटने किया था। टीम ने अंडर-19 टीम के कप्तान रहे यश ढुल को 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
गुजरात टाइटंस
![गुजरात टाइटंस गुजरात टाइटंस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565590,width-255,resizemode-4/89565590.jpg)
गुजरात टाइटंस की टीम पहली बार आईपीएल में आई है। टीम ने हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और राशिद खान को नीलामी से पहले टीम का हिस्सा बनाया था।
कोलकाता नाइट राइडर्स
![कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565589,width-255,resizemode-4/89565589.jpg)
KKR Full Team: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रीटेन किया था। टीम ने 12.25 करोड़ रुपये में शामिल किया। वह टीम के कप्तान बन सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स
![लखनऊ सुपर जायंट्स लखनऊ सुपर जायंट्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565588,width-255,resizemode-4/89565588.jpg)
लोकेश राहुल, मार्कस स्टॉयनिस और रवि बिश्नोई को नीलामी से पहले अपनी टीम में शामिल किया था। क्विंटन डि कॉक टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
मुंबई इंडियंस
![मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565586,width-255,resizemode-4/89565586.jpg)
मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को रीटेन किया था. ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था।
पंजाब किंग्स
![पंजाब किंग्स पंजाब किंग्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565584,width-255,resizemode-4/89565584.jpg)
पंजाब किंग्स ने सिर्फ मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रीटेन किया था। उन्होंने शिखर धवन को अग्रवाल के साथी के रूप में अपने साथ जोड़ा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
![रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565583,width-255,resizemode-4/89565583.jpg)
बैंगलोर े विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रीटेन किया। उन्होंने हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
राजस्थान रॉयल्स
![राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565580,width-255,resizemode-4/89565580.jpg)
राजस्थान ने संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रीटेन किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद
![सनराइजर्स हैदराबाद सनराइजर्स हैदराबाद](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-89565579,width-255,resizemode-4/89565579.jpg)
सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को अपनी टीम में रीटेन किया था।
No comments:
Post a Comment