![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89593737/photo-89593737.jpg)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज आगामी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज () का नया शेड्यूल जारी किया। इसके अनुसार, श्रीलंका पहले T20 सीरीज खेलेगा, जिसमें तीन मैच शामिल होंगे। उसके बाद दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला होगी, जो ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 () का एक हिस्सा होगी। इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli 100th Test) के 100वें टेस्ट का वेन्यू भी बदल गया है। पिछले शेड्यूल के अनुसार, पहला टेस्ट बेंगलुरु में होना था, लेकिन अब यह मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में होगा। सीरीज का दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। विराट कोहली ने 99वां टेस्ट साउथ अफ्रीका में खेला था। यहां वह पीठ में दर्द की वजह से एक मैच नहीं खेल पाए थे। नए शेड्यूल के अनुसार, टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 फरफरी को लखनऊ, दूसरा 26 और तीसरा 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment