![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88972621/photo-88972621.jpg)
नई दिल्ली 2012 में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup) जिताने वाले उनमुक्त चंद बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की इस टी-20 लीग में मेलबर्न रेनगेड्स के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आज डेब्यू किया। होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ मेलबर्न रेनगेड्स ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मंगलवार को मौका दिया। IPL में उन्मुक्त चंद दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के लिए खेले, लेकिन प्रभावित करने में असफल रहे। बीते साल संन्यास लेने के बाद उनमुक्त अमेरिका चले गए और वहां माइनर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। इसी के बूते उन्हें यह मौका मिला। महज 52 गेंदों में ठोका था शतकअमेरिका में में की ओर से उनमुक्त ने सिर्फ 69 गेंदों में ताबड़तोड़ 132 रन ठोक डाले थे। दिल्ली के रहने वाले इस दाएं हाथ के बल्लेबाज के बूते उनकी टीम ने ऑस्टिन एथलेटिक्स को छह विकेट से रौंदा था। उनमुक्त चंद ने महज 52 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया था। 191 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पिटाई करने वाले 28 साल के इस खिलाड़ी ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए थे। मतलब उनमुक्त ने छक्के-चौकों से ही 102 रन बना डाले थे। टूर्नामेंट में उनमुक्त चंद की पहली शतकीय पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
No comments:
Post a Comment