![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88649033/photo-88649033.jpg)
नई दिल्ली अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के लिए साल के पहले ही सप्ताह में दुखद खबर आई है। वह महामारी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं। उनके अलावा पैरिस सेंट जर्मेन (PSG) के 3 अन्य खिलाड़ी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। फुटबॉल क्लब ने इस खुद इस खबर की पुष्टि की है। इस खबर के आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। लोग अपने हीरो की सलामती की दुआ कर रहे हैं। अन्य तीन खिलाड़ी जुआन बर्नाट, सर्जियो रिको और नाथन बिटुमजाला हैं। क्लब ने अपने बयान में कहा- सर्दियों की छुट्टियों के बाद और प्रशिक्षण शुरू होने से पहले किए गए परीक्षणों में 4 खिलाड़ियों और एक स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें लियोनेल मेसी के अलावा जुआन बर्नाट, सर्जियो रिको और नाथन बिटुमजाला शामिल हैं। सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment