![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88809611/photo-88809611.jpg)
केपटाउन भारतीय मिडल ऑर्डर बीते काफी समय से अपने पूरे रंग में नहीं है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हाफ सेंचुरियां लगाकर कुछ राहत दिलाई है लेकिन माना जा रहा है कि टीम में बदलाव कब होगा यह बड़ा सवाल है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हालांकि इस पर अपनी राय रखी है। विराट ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम में ट्रांजिशन (बदलाव का दौर) होगा लेकिन यह कब होगा इस पर सटीकता से कुछ नहीं कहा जा सकता। सोमवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मैं आपको सटीक तौर पर नहीं बता सकता कि ट्रांजिशन कब होगा। यह एक नैचरल प्रक्रिया है।' विराट से पूछा गया, 'भारतीय मध्यक्रम को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आपको क्या लगता है कि भारतीय मिडल ऑर्डर में ट्रांजिशन कब होगा?' इस पर कोहली ने कहा, 'मैं जाहिर तौर पर आपको बिलकुल सटीक वक्त नहीं बता सकता कि हम इस ट्रांजिशन पर कब बात करेंगे। खेल अपने आप उस तरह बदलता है जब इस तरह के बदलाव नैसर्गिक रूप से हो जाते हैं। आप इसमें कोई जबर्दस्ती नहीं कर सकते। आप किसी खिलाड़ी पर इसे थोप नहीं सकते।' कोहली ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की पारियों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 'अगर आप पिछले टेस्ट की पारियों को देखें तो दोनों ने जिस तरह दूसरी पारी में बैटिंग की तो वह बहुत कमाल थीं। उनका अनुभव बेशक हमारे लिए अमूल्य है। और इस तरह की सीरीज में, जहां आपको मालूम है इन खिलाड़ियों ने पहले भी अपना काम बखूबी किया है। तो जब आप विदेशी धरती पर मुश्किल हालात में खेलते हैं तो ये खिलाड़ी हमेशा प्रभावी पारियां खेलते हैं।' कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में और यहां भी पिछले टेस्ट में अहम पारियां खेलीं। और इसकी काफी अहमियत है। उन्होंने कहा, 'टीमें बदलाव के दौर से गुजरती हैं लेकिन यह सब नैचरल होता है आप इसे थोप नहीं सकते। जब यह संक्रमण होता है तो सबको पता होता है कि टीम किस दिशा में जा रही है। तो मुझे लगता है कि इसे अभी छुपा ही रहने देना चाहिए। न कि खिलाड़ियों को मुश्किल हालात में डालना चाहिए।'
No comments:
Post a Comment