![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/89201507/photo-89201507.jpg)
मेलबर्न: ने महिला एकल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने डेनियल कॉलिंस को 6-3, 7-6 (2) से हराकर 44 साल का सूखा तोड़ा। जी, 44 साल से ऑस्ट्रेलियाई की किसी महिला खिलाड़ी ने यह ग्रैंड स्लैम नहीं जीता था। बार्टी ने पहला सेट एक सर्विस ब्रेक करके जीत लिया था। इसके बाद कॉलिंस ने दमदार वापसी की। उन्होंने दूसरे सेट में 5-1 की बढ़त बना ली थी। बार्टी दूसरी और छठी सर्विस गंवा बैठी थी। लेकिन कॉलिंस के पास सेट जीतने के दो मौके थे और वह दोनों भुना नहीं पाईं । सेट आखिर टाईब्रेकर में पहुंचा। यहां बार्टी ने 4-0 की बढ़त जल्द हासिल कर ली। बार्टी 1980 के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थीं। और अब 1978 में क्रिस ओ'नील के बाद महिला एक खिताब जीतने वालीं ऑस्ट्रेलिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। 25 वर्षीय बार्टी के नाम अब तीन ग्रैंड स्लैम हो गए हैं। अब हार्ड कोर्ट पर भी उनके नाम खिताब हो गया है। इससे पहले पिछले साल उन्होंने ग्रास कोर्ट पर विम्बलडन जीता था और 2019 में क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है।
No comments:
Post a Comment