![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87544746/photo-87544746.jpg)
दुबई भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बाकी हैं। भारत ने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड को मात दी। इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान को 66 रन से हराया था इसके बाद स्कॉटलैंड को 81 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हराकर ग्रुप में अपनी नेट रनरेट सबसे बेहतर कर ली है। हालांकि, इसके बाद भी भारतीय टीम की किस्मत उसके हाथ में नहीं है। सभी की नजरें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को होने वाले मुकाबले पर होंगी। यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। अगर न्यूजीलैंड इस मैच को जीत जाती है तो वह पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाएगी और भारत का अंतिम चार में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। लेकिन अगर अफगानिस्तान उलटफेर कर देता है तो भारत के नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा। अगर भारत नामीबिया को अच्छे अंतर से हरा देता है तो वह आगे बढ़ जाएगा। रविंद्र जडेजा, को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविंद्र जडेजा से इससे जुड़ा सवाल पूछा गया। एक पत्रकार ने जडेजा से पूछा कि अगर न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से नहीं हारती है तो क्या होगा? इसके बाद ऑलराउंडर ने एक मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो हम बैग पैक करके वापस चले जाएंगे। ऐसी रही बातचीतसवाल: अभी बातें चल रही हैं कि अगर न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाता है तो हमारा चांस बनेगा। लेकिन अगर न्यूजीलैंड हारता ही है तो क्या करेंगे? रविंद्र जडेजा: तो फिर बैग पैक करके घर जाएंगे और क्या। इस बीच, जडेजा भारतीय बोलिंग के स्टार रहे। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 15 रन देकर तीन विकेट लिए। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने स्कॉटलैंड को 85 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। जडेजा के अलावा मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट लिए। अपनी नेट रनरेट सुधारने के लिए भारत को इस लक्ष्य को जल्दी हासिल करना था। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की। राहुल ने सिर्फ 18 गेंद पर हाफ सेंचुरी बना दी। भारत ने 6.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। अब भारत की पूरी उम्मीदें अफगानिस्तान पर टिकी हैं कि वह न्यूजीलैंड को हरा दे।
No comments:
Post a Comment