![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87143574/photo-87143574.jpg)
अल अमेरात बांग्लादेश ने मंगलवार रात ओमान को 26 रन से हराकर वर्ल्ड टी-20 में अपनी उम्मीदें जिंदा रखीं हैं। स्कॉटलैंड से टूर्नामेंट का पहला मैच गंवाने के बाद उसे हर हाल में जीत चाहिए थी। आखिरी पांच ओवर तक ओमान मैच में भारी नजर आ रहा था, लेकिन अनुभवी पेसर मुस्ताफिजुर (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते 153 के जवाब में ओमान सिर्फ 127 रन ही बना सका। 28 रन देकर तीन शिकार करने वाले शाकिब-अल-हसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम की 64 रन की पारी और शाकिब अल हसन (42) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी से बांग्लादेश ने 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 153 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम पावरप्ले के शुरुआती छह ओवरों दो विकेट पर 29 रन ही बना सकी थी। ओमान की ओर से बिलाल खान और फय्याज बट ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
No comments:
Post a Comment