![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86297408/photo-86297408.jpg)
अबुधाबी इनदिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे हाफ की तैयारियों में जुटे हैं। पंड्या इस समय यूएई में है जहां आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन होना है। आईपीएल का यूएई लेग 19 सितंबर से शुरू होगा। इस टी20 लीग से पहले हार्दिक अबुधाबी में समंदर किनारे पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। पंड्या ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3 फोटो शेयर किए हैं। यह फोटो शाम के समय की है। उन्होंन फोटो का कैप्शन लिखा, ' माय बेबीज।' पहली तस्वीर में पंड्या (Hardik Pandya) बेटे अगस्त्य (Agastya) के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वह अगस्त्य को हवा में उछालते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में हार्दिक ने नताशा (Natasa Stankovic) और अगस्त्य के साथ सेल्फी ली है। अगस्त्य हाल में एक साल के हुए हैं। तीसरे फोटो में हार्दिक ने अगस्त्य को गोद में ले रखा है। यूएई पहुंचने के बाद हार्दिक को नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हुए देखा जा रहा है। वह आखिरी बार भारत की ओर से श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे। हार्दिक के लिए भारत में आयोजित आईपीएल 2021 का पहला हाफ कुछ खास नहीं रहा था। वह चेन्नई की धीमी पिचों पर संघर्ष करते हुए नजर आए थे। मुंबई इंडियंस की टीम अगर खिताब जीतने में सफल रहती है तो इसमें हार्दिक का रोल अहम हो सकता है जो बल्ले और गेंद से काफी उपयोगी साबित हो सकत हैं। 7 मैचों में सिर्फ 52 रन ही बना पाए थे हार्दिक पंड्या आईपीएल सस्पेंड होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी। मुंबई को 4 में जीत जबकि 3 मुकाबलों में हार मिली थी। हार्दिक सात मैचों में सिर्फ 52 रन ही बना सके थे। उन्होंने इस दौरान गेंदबाजी नहीं की। दूसरे लेग में 31 मैच खेले जाएंगे पहले लेग में 29 मैच खेले गए जबकि दूसरे लेग में 31 मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरे लेग का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment