![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85262620/photo-85262620.jpg)
लंदन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। भारत के पास मुकाबला जीतने का मौका था लेकिन मौसम ने उसे इससे दूर कर दिया। वहीं इंग्लैंड की टीम इस मौके का फायदा उठाना चाहेगा। दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं ऐसे में प्लेइंग इलेवन चुनना भी एक चुनौतीपूर्ण काम है। शार्दुल चोटिल, बड़ा सवाल- ईशांत या अश्विन भारतीय टीम की बात करें तो शार्दुल ठाकुर चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे। क्या रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल है। इंग्लैंड में गर्मी है और पिचें सूखी हैं। ऐसे में अश्विन का दावा मजबूत हो जाता है। हालांकि कुछ बादल छाए रह सकते हैं और रिवर्स स्विंग का फायदा उठाने के लिए ईशांत शर्मा या उमेश यादव को मौका मिल सकता है। मोहम्मद सिराज का खेलना तय माना जा है, तो ऐसे में अश्विन के लिए थोड़ी मुश्किल भी हो सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला करती है या फिर ईशांत शर्मा को शामिल कर पेस बैटरी के साथ ही उतरती है। मयंक अग्रवाल को पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले मोहम्मद सिराज की बाउंसर लग गई थी। कनकशन के चलते वह नहीं खेल पाए थे। वह अब फिट हैं लेकिन केएल राहुल ने ट्रेंट ब्रिज में पहले टेस्ट में 84 और 26 रन की पारियां खेलकर अपना दावा मजबूत कर लिया है। इंग्लैंड के लिए बड़ा सवाल! इंग्लैंड के लिए चिंता की बात है कि स्टुअर्ट ब्रॉड चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। साथ ही जेम्स एंडरसन का खेलना भी मुश्किल नजर आ रहा है। साकिब महमूद ऐसे में डेब्यू कर सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में महमूद ने काफी प्रभावित किया था। अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला क्रेग ओवरटन से हो सकता है। मोईन अली का टीम में आना तय है। यह दो साल में उनका पहला घरेलू टेस्ट मैच होगा। वह हंड्रेड फॉर्मेट में अच्छा खेल रहे हैं। वह नंबर सात पर बल्लेबाजी करेंगे। इसका अर्थ यह है कि सैम करन आठवें नंबर पर बैटिंग करेंगे। और इसके बाद चार गेंदबाज होंगे। संभावित एकादश भारत रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज इंग्लैंड रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ली, जैक क्राउली/हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिनसन, मार्क वुड, क्रेग ओवरटन/साकिब महमूद
No comments:
Post a Comment