![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84550625/photo-84550625.jpg)
तोक्योओलिंपिक मशाल रिले के तोक्यो चरण ने सोमवार को ग्यारहवें दिन में प्रवेश किया, जो इस पूरे आयोजन का दिन 117 दिन है। तोक्यो 2020 ग्रीष्मकालीन खेलों के उद्घाटन में और चार दिन बचे हैं। तोक्यो ओलिंपिक मशाल रिले को 121 दिनों में जापान के सभी 47 प्रांतों का दौरा करना था, इसमें कोविड-19 महामारी के कारण हालांकि कुछ रुकावटें भी आई। मशाल रिले 23 जुलाई को तोक्यो में होने वाले उद्घाटन समारोह में समाप्त होगा। ओलिंपिक के अनधिकृत प्रसारण पर रोक दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वेबसाइटों, मल्टी-सिस्टम ऑपरेटरों और स्थानीय केबल ऑपरेटरों द्वारा आगामी तोक्यो ओलिंपिक के अनधिकृत प्रसारण पर रोक लगा दी। न्यायालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) को निर्देश दिया कि वे इन वेबसाइटों को अपने प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से प्रसारित करने से रोकें, उन्होंने केन्द्र सरकार को भी कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वेबसाइटों को विभिन्न आईएसपी द्वारा रोकने के लिए आवश्यक निर्देश/अधिसूचनाएं जारी की जाए। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने दायर की थी याचिका न्यायमूर्ति सी हरि शंकर द्वारा पारित यह अंतरिम आदेश 29 सितंबर को मामले की अगली सुनवाई तक लागू रहेगा। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया भारत में तोक्यो ओलिंपिक का विशेष प्रसारणकर्ता है। सोनी पिक्चर्स सोनी टेन नेटवर्क का मालिक है और वह खेलों से संबंधित सोनी टेन 1, सोनी टेन 1 एचडी, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी टेन 3 एचडी, सोनी ईएसपीएन, सोनी ईएसपीएन एचडी, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी जैसे चैनलों का संचालन करता है। (एजेंसियों से इनपुट के साथ)
No comments:
Post a Comment