![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82430257/photo-82430257.jpg)
नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र के बीच में स्थगित होने के बाद प्लेयर्स अपने-अपने घर लौट रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले 'गब्बर' शिखर धवन भी घर लौट आए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट से फ्री होते ही गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। उन्होंने इस मोमेंट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने लिखा- वैक्सीन डन। हमारे सभी फ्रंटलाइन योद्धाओं को उनके बलिदान और समर्पण के लिए धन्यवाद नहीं दिया जा सकेगा। कृपया संकोच न करें और जितनी जल्दी हो सके अपने आप को वैक्सीन लगवाएं। यह इस वायरस को हराने में हमारी मदद करेगा। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च के पहले सप्ताह में पहला डोज लिया था। उस समय 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीके लगने शुरू हुए थे। सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। उसके बाद वैक्सिन का डोज लेने वाले मौजूदा पुरुष टीम के प्लेयर्स में शिखर धवन पहले खिलाड़ी बने। इसलिए आईपीएल किया गया निलंबित आईपीएल 2021 को उस समय निलंबित कर दिया गया जब जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में चार खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती तथा संदीप वारियर शामिल थे।
No comments:
Post a Comment