![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82177634/photo-82177634.jpg)
चेन्नई सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह इस पिच पर पहले बल्लेबाजी कर उस स्कोर को डिफेंड करना चाहते हैं। टीम में जाय रिचर्डसन और जलज सक्सेना को टीम में जगह नहीं मिली है। उनके स्थान पर फैबियन एलन और मोजिज हेनरीकेस को जगह मिली है। पंजाब किंग्स की टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी है लेकिन स्ट्राइक रेट को लेकर केएल राहुल एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं। वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीनों मैच जीतने के करीब पहुंची लेकिन आखिरी ओवरों में रनगति न बढ़ा पाने की उसकी कमजोरी ने उसे जीत से महरूम रखा। तो आईपीेल में आज दो ऐसी टीमों का मुकाबला है जो अभी तक रंग हासिल नहीं कर पाई हैं। टीमें मजबूत हैं लेकिन परिणाम उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं मिले हैं। सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, केदार जाधव, विजय शंकर, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद पंजाब किंग्स केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मोजिज हेनरीकेस, फैबियन एलन, मोहम्मद शमी, मुर्गन अश्विन, अर्शदीप सिंह चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच जबर्दस्त टक्कर होने की उम्मीद है। वॉर्नर के वीरों के सामने लोकेश राहुल के पंजाब किंग्स की चुनौती होगी। कौन किस पर भारी पड़ेगा यह देखना होगा दिलचस्प।
No comments:
Post a Comment