![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81340834/photo-81340834.jpg)
नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि भारत और इंग्लैंड () के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान पिच की आलोचना (Pitch Controversy) करना सही नहीं है। पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि पिच की आलोचना करने वाले विदेशी खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। गावसकर ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ये पूर्व खिलाड़ी ऐसा तब तक करते रहेंगे जब तक उन्हें पब्लिसिटी मिलती रहेगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन () भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में पिच के सबसे बड़े आलोचकों में से रहे हैं। चौथे टेस्ट से पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें पिच को लेकर मजाक किया गया था। वॉन को सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। गावसकर (Gavaskar) विदेशी खिलाड़ियों की इस तरह की आलोचना को कोई तवज्जो नहीं देना चाहते। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत में कहा, 'चर्चा बल्लेबाजी और गेंदबाजी को लेकर होनी चाहिए। बल्लेबाज बोल्ड और LBW हुए हैं, ऐसे में आप इसे एक खराब पिच कैसे कह सकते हैं? हम विदेशी खिलाड़ियों को इतनी महत्ता क्यों दे रहे हैं? वे जो कह रहे हैं हम उन पर चर्चा क्यों कर रहे हैं?' संयोग की बात है कि अहमदाबाद में चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के लिए वॉन ने भी इस बार पिच को दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की। वॉन (Vaughan) ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को 'बहुत खराब' बताया। अपने टि्वटर हैंडल पर उन्होंने पोस्ट किया, 'भारत ने आज अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से दिखाया कि इन हालात में वह बहुत अच्छी टीम है। 60 ओवरों तक पिच पर ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन उन्होंने इंग्लैंड को इस पर मात दी... हाई क्लास... इंग्लैंड ने बल्ले से बहुत औसत प्रदर्शन किया।'
No comments:
Post a Comment