![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080344552/photo-80344552.jpg)
ब्रिसबेन ने टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का किला ढहा दिया लेकिन अभिमान नहीं किया। जीत के बाद भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जो किया उसकी तारीफ सभी कर रहे हैं। रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को सम्मानित किया।
![Aus vs Ind: जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने नाथन लायन को दिया तोहफा, जीता सबका दिल Aus vs Ind: जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने नाथन लायन को दिया तोहफा, जीता सबका दिल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80344552,width-255,resizemode-4/80344552.jpg)
भारतीय टीम ने ब्रिसबेन में जीत हासिल करने के बाद खेल-भावना की गजब की मिसाल पेश की। भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लायन को उनके 100वें टेस्ट मैच के मौके पर अपनी टीम जर्सी भेंट की। इस पर भारतीय टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर किए हुए थे। मैच प्रजेंटेशन के दौरान रहाणे ने यह जर्सी ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर को दी। सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय कप्तान के इस जेश्चर की खूब तारीफ हो रही है।
भारत ने गाबा पर हासिल की पहली जीत
![भारत ने गाबा पर हासिल की पहली जीत भारत ने गाबा पर हासिल की पहली जीत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80344589,width-255,resizemode-4/80344589.jpg)
भारत ने ब्रिसबेन में जीत हासिल कर चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का गाबा पर 32 साल से अपराजेय रहने का रेकॉर्ड भी टूट गया। भारत की इस मैदान पर पहली जीत।
ऋषभ पंत की मैच जिताऊ पारी
![ऋषभ पंत की मैच जिताऊ पारी ऋषभ पंत की मैच जिताऊ पारी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80344610,width-255,resizemode-4/80344610.jpg)
यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा कामयाब रन चेज था। भारतीय टीम के लिए ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए।
लक्ष्मण ने की रहाणे की तारीफ
![लक्ष्मण ने की रहाणे की तारीफ लक्ष्मण ने की रहाणे की तारीफ](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80344647,width-255,resizemode-4/80344647.jpg)
रहाणे की लायन को सम्मानित करने की बात ने पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण को खूब प्रभावित किया है। लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, 'रहाणे और भारतीय टीम की ओर से नाथन लायन को उनके 100वें टेस्ट मैच पर सम्मानित करना बहुत अच्छी बात है। यह खेल भावना का एक और उदाहरण है। इतनी शानदार जीत हासिल करने के बाद भी वह कितना गरिमापूर्ण हैं।'
Excellent gesture from @ajinkyarahane88 and the indian team to Felicitate Nathan Lyon on his 100th Test Match. One… https://t.co/hVvigoyeWx
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) 1611043905000
Being humble in your win is a sign of greatness. What a beautiful gesture by team India,giving a signed jersey to Nathan Lyon #Respect @BCCI
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) 1611043688000
80344867
Undoubtedly, one of the best series I've been a part of. Everyone stood up to the challenge when it mattered the mo… https://t.co/rGvEC0QZA8
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) 1611044636000
No comments:
Post a Comment