सिडनीभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है। तीसरे दिन तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 103 रन बनाए थे। स्टंप्स के समय पहली पारी में शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ 29 और मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर खेल रहे थे। इसी स्कोर से आगे आज खेलना शुरू किया। मार्नस लाबुशेन की फिफ्टी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पारी के 34वें ओवर के तीसरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह को सिंगल लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 82 गेंदों में लगातारी दूसरी पारी में पचासा पूरा किया है। चौथे दिन का खेल खेल शुरूऑस्ट्रेलिया (103/2*) के पास 197 रन की कुल बढ़त, स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर मौजूद। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत ठीक ठाक रही थी लेकिन मध्यक्रम की नाकामी के चलते पूरी टीम महज 244 रन जोड़कर आउट हो गई। आउट नहीं, बल्कि रन आउट कहें तो ज्यादा तर्कसंगत होगा। पैट कमिंस (4/29) की घातक गेंदबाजी के बाद टीम को सबसे ज्यादा तीन झटके रन आउट के रूप में ही लगे। नतीजा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 94 रन की बढ़त बनाने में कामयाब हो गई। अब भारत के लिए इसलिए जीत आसान नहीं आखिरी बार वर्ष 2008-09 में हुआ था जब घरेलू धरती पर पहली पारी में बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी। इस मैच में भी तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के एवज में अपनी बढ़त को 197 रन तक पहुंचाकर शिकंजा कस दिया है। देखते देखते ढह गए भारतीय बल्लेबाजरन भले ही नहीं बन रहे थे। लेकिन, विकेट हाथ में होने से ऐसा लग रहा कि टीम अच्छे स्कोर तक पहुंचने में सफल हो जाएगी। एक समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 195 रन था। लेकिन देखते ही देखते पूरी टीम 244 रन पर सिमट गई। मतलब बाकी छह बल्लेबाज महज 49 रन जोड़कर चल दिए। इसमें अंतिम विकेट के लिए रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के बीच जोड़े गए 28 रन भी शामिल हैं। भारत को झटका, जाडेजा चौथे टेस्ट से बाहरसीरीज शुरू होने से पहले से ही खिलाड़ियों की चोटों से परेशान भारतीय टीम को इस मैच के तीसरे दिन एक और झटका लगा जब फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण चौथे टेस्ट से लगभग बाहर हो गए। राहत की बात यह है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कोहनी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
No comments:
Post a Comment