शताब्दी के पहले दो दशकों को खेलों का मजबूत आधार बनाने वाला कहा गया तो इस तीसरे दशक को परिणाम देने वाला मान सकते हैं। इस दशक में खेलों के महाकुंभ यानी ओलिंपिक के तीन आयोजन होने हैं। इसी साल टोक्यो ओलिंपिक हो रहा है। पिछला लगभग पूरा साल कोरोना की भेंट चढ़ जाने की वजह से ऐसा हो सकता है कि टोक्यो ओलिंपिक में हम अपने सपनों को साकार न कर पाएं।
No comments:
Post a Comment