![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080057664/photo-80057664.jpg)
नए साल के मौके पर क्रिकेट जगत की ओर से भी काफी बधाइयां मिल रही हैं। भारतीय टीम तो इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और खिलाड़ी वहीं से सोशल मीडिया पर नए साल के पोस्ट कर रहे हैं।
![नए साल के मौके पर क्रिकेट जगत की ओर से भी मिलीं बधाइयां नए साल के मौके पर क्रिकेट जगत की ओर से भी मिलीं बधाइयां](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80057664,width-255,resizemode-4/80057664.jpg)
टीम इंडिया नए साल के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया में है। टीम ने मेलबर्न में जीत हासिल की। सिडनी में तीसरे मैच से पहले टीम मेलबर्न में ही ट्रेनिंग कर रही है। टीम इंडिया के सितारों और पूर्व क्रिकेटरों ने नए साल के मौके पर मुबारकबाद दी है। इसके अलावा नए ख्वाबों और अरमानों की बात की है।
As we start afresh, hoping for a safer and happier 2021, let’s carry forward invaluable lessons from last year: to… https://t.co/GMIucGfhs6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) 1609480800000
Ram Ram ! Wish you a year filled with love , happiness and good health. May prosperity, strength and blessings gall… https://t.co/RLmoCZOHSX
— Virender Sehwag (@virendersehwag) 1609467171000
अजिंक्य रहाणे![अजिंक्य रहाणे अजिंक्य रहाणे](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80057797,width-255,resizemode-4/80057797.jpg)
Happy new year to everyone!! 🥳🥳#NewYear2021
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) 1609466352000
No comments:
Post a Comment