![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88026747/photo-88026747.jpg)
नई दिल्लीक्रिकेटरों को धनकुबेर बनाने वाली किकेट लीग 'IPL' ने एक और क्रिकेटर की किस्मत बदली है। वह हैं पंजाब के अर्शदीप सिंह। कभी क्रिकेट सीखने के लिए साइकल या बस से मीलों दूर की यात्रा करने वाले अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है। इस अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये मिलेंगे। रोचक बात यह है कि वह मयंक अग्रवाल के साथ रिटेन वाले वाले फ्रेंचाइजी के दूसरे ही खिलाड़ी हैं। अर्शदीप को पंजाब ने 2019 में महज 20 लाख रुपये में खरीदा था। इस होनहार खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया। अर्शदीप ने अपने पहले सीजन में 3 मैच खेलते हुए 3 विकेट झटके। 2020 सीजन में उन्हें 8 मैचों में मौका मिला, जिसमें 9 विकेट चटकाए। 2021 में उन्होंने 12 मैच खेले और 18 विकेट झटके। अब रिजल्ट सबके सामने है। बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब टीम ने इस युवा क्रिकेटर पर भरोसा जताया है। उनके रिटेंशन की घोषणा कोच अनिल कुंबले ने मंगलवार की। बेटे के क्रिकेट सफर के बारे में बात करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से पिता दर्शन सिंह ने बताया, 'क्रिकेट खेलना अर्शदीप का जुनून रहा है। जब से उसने खेलना शुरू किया है मैंने हमेशा उसके सपने का समर्थन किया है। उन्हें पंजाब किंग्स द्वारा अधिक अनुभवी खिलाड़ियों में से बनाए रखने के लिए अर्शदीप द्वारा की गई कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। जब मैं सीआईएसएफ में तैनात था, मेरी पत्नी बलजीत कौर अर्शदीप के साथ होती थी। वह कभी-कभी खरड़ से चंडीगढ़ तक बस या साइकल में यात्रा करते थे और जसवत राय सर के तहत प्रशिक्षण लेते थे। उन्होंने रिटेंशन राशि के बारे में कहा, 'इतनी बड़ी राशि चार करोड़ रुपये में बनाए रखना उसी मेहनत का इनाम है। उन्होंने यह खबर अपनी मां से साझा की, जो अपने बड़े भाई आकाशदीप सिंह से मिलने कनाडा गई हैं और यह उन दोनों के लिए एक भावुक क्षण था। वह इस पैसे से परिवार के लिए एक नया घर बनाने की योजना बना रहा है।' बता दें कि दर्शन सिंह, जो सीआईएसएफ से इंस्पेक्टर के रूप में सेवानिवृत्त हुए, अब इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ में ग्रोज़ बेकर्ट एशिया के साथ सुरक्षा प्रमुख के रूप में काम करते हैं।
No comments:
Post a Comment