![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88255286/photo-88255286.jpg)
नई दिल्लीपाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली का विवादों से पुराना नाता रहा है। कभी वो विरोधी टीम से भिड़ जाते हैं तो कभी अपने ही साथी खिलाड़ी से। 2021 वर्ल्ड टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच टपकाकर फैंस के निशाने में आए हसन का अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जहां यह 27 साल का तेज गेंदबाज किसी पत्रकार से भिड़ गया। पाकिस्तान सुपर लीग 2021 प्लेयर्स ड्राफ्ट के बाद हसन अली मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान एक रिपोर्टर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज हसन अली से एक सवाल किया, जिसका पाकिस्तानी पेसर ने जवाब देने से साफ इनकार कर दिया। दिलचस्प है कि रिपोर्टर ने अपना सवाल तक पूरा नहीं किया था। तभी हसन अली बीच में रोकते हुए अगला सवाल लेने लगे। हसन के इस बिहेवियर से हताश होकर पत्रकार ने अपनी नाराजगी जाहिर की। ट्विटर पर अच्छी-अच्छी बातें लिखें हसन अली रिपोर्टर से कहने लगे कि पहले आप ट्विटर पर अच्छी-अच्छी चीजें लिखें और फिर मैं आपको जवाब दूंगा। आपको किसी के साथ पर्सनल नहीं होना चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपको नहीं रोक सकता, लेकिन आप हमारे साथ ऐसा नहीं कर सकते। कम से कम हमारे पास अधिकार हैं। तब जमकर पड़ी थी गालियां यूएई में हुए वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था। निर्णायक मौके पर हुई इस गलती का खामियाजा पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा। वेड ने ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था। बाद में सोशल मीडिया पर हसन अली को जमकर गालियां पड़ी थी। लोगों ने जमकर ट्रोल किया था।
No comments:
Post a Comment