![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88539590/photo-88539590.jpg)
चेन्नईभारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने कहा कि वह कम से कम अगले तीन साल और खेलना चाहते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र की तैयारी कर रहे हैं। वनडे विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने के बाद 36 वर्ष के इस बल्लेबाज ने जुलाई 2019 में क्रिकेट के हर स्वरूप को अलविदा कह दिया था, लेकिन दो महीने बाद फैसला बदल लिया। अगले तीन साल और खेलना चाहते हैं हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के लिए खेलने वाले रायुडू ने कहा, ‘जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं। मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं जो तीन साल का है। अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं। मैंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेली जिसमें छह दिन में पांच वनडे मैच खेले। मैं फिट हूं और उम्मीद करता हूं कि अगले तीन साल ऐसा ही रहूंगा।’ सीएसके के साथ को बताया खास उन्होंने कहा, ‘2019 विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाना निराशाजनक रहा। मेरी वापसी चेन्नई सुपरकिंग्स को समर्पित थी और उन्होंने जिस तरह से उस दौर में मेरी मदद की, मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा। चेन्नई सुपरकिंग्स का साथ खास रहा। हमने अब तक दो आईपीएल जीते और एक फाइनल खेला। 2018 सत्र काफी खास था जिसमें सीएसके ने वापसी की और हमने आईपीएल जीता। धोनी भाई ने मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराया। सिर्फ मुझ पर ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी पर उनका प्रभाव है और वह सभी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लेते हैं।’ IPL में किस टीम से खेलना चाहते हैं? रायुडू ने कहा, ‘यही वजह है कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं। मैं मौका मिलने पर फिर सीएसके के लिए ही खेलना चाहूंगा। अभी तक मुझे कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि सीएसके फिर मुझे मौका देगी।’ सीएसके ने मेगा नीलामी से पहले धोनी, रविंद्र जडेजा, रूतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को टीम में बरकरार रखा है।
No comments:
Post a Comment