![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88053405/photo-88053405.jpg)
मुंबई न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी () का मानना है कि मुंबई में तापमान गिरने और लंबे समय तक कवर बिछे होने से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलेगी। साउदी ने पिछले टेस्ट में कानपुर की सपाट पिच पर भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था। ऐसी संभावना है कि वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में नील वेगनेर को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया जाए। साउदी ने हालांकि इसका कोई ठोस जवाब नहीं दिया। यह पूछने पर कि भारी बारिश के कारण पिच से गेंदबाजों को कितनी मदद मिलेगी, उन्होंने कहा, ‘कुछ कहा नहीं जा सकता। हमें इंतजार करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इसके अनुकूल ढलना होगा। कवर बिछे होने से स्विंग मिल सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘विकेट काफी समय से कवर के नीचे है। देखते हैं कि कल कैसा रहता है। उम्मीद है कि गैरी और केन इसका मुआयना करेंगे। यह अलग तरह की चुनौती है लेकिन विकेट कैसा भी हो, हमें उसके अनुकूल ढलना होगा।’ वेगनेर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘केन और गैरी अगले 24 घंटे में इस पर फैसला लेंगे। दोपहर में विकेट को देखकर और मौसम के अनुसार ही फैसला लिया जायेगा ।’’ साउदी ने कहा कि उनकी टीम के लिये नयी चुनौती होगा। उन्होंने कहा, ‘कानपुर में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन अब वह बीत चुका है । अब हमें नयी चुनौती का सामना करना है।’
No comments:
Post a Comment