![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88617967/photo-88617967.jpg)
सेंचुरियन विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेंचुरियन में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की। भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 113 रन से जीत हासिल की। साउथ अफ्रीकी मैदान पर सीरीज जीतने का यह भारतीय टीम का बेस्ट चांस माना जा रहा है। भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच मे शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा। सेंचुरियन में अपनी पहली जीत हासिल करने के बाद खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर डांस भी किया। वरिष्ठ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार (30 दिसंबर) को एक वीडियो शेयर किया जिसमें खिलाड़ी रिजॉर्ट में डांस कर रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह जमकर थिरक रहे हैं। 33 वर्षीय कोहली टीम बस से उतरने के बाद रिजॉर्ट के स्टाफ के साथ डांस कर रहे हैं। स्टाफ के कुछ अन्य सदस्य भी अन्य खिलाड़ियों के साथ डांस कर रहे हैं। मैच के बारे में बात करें तो पहली पारी में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की साझेदारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 327 का स्कोर बनाया। केए राहुल ने 123 रन बनाए। वह साउथ अफ्रीका में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज रहे। इसके बाद मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 197 रन पर समेट दिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम 174 पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका को 305 रन का लक्ष्य मिला। साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गई। लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने लगातार गेंदों पर कागिसो रबाडा और लुंगी नगिडी को आउट कर मैच खत्म किया। सीरीज का दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। वहीं तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment