![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88357201/photo-88357201.jpg)
नई दिल्ली पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) फिर से पिता बनने वाले हैं। रोनाल्डो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर ट्विंस का जेंडर का भी खुलासा किया है। मैनचेस्टर युनाइटेड के इस दिग्गज खिलाड़ी जो वीडियो शेयर किया है उसमें दो ब्लैक गुब्बारें हैं। एक तरफ दो लड़के हैं जबकि दूसरी ओर दो लड़कियां हैं। कैमरे के पीछे से रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिया रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) की आवाज आती हो जो 1, 2, 3 काउंटिंग करती हैं। इसके बाद बच्चे गुब्बारों को फोड़ देते हैं। गुब्बारे में से ब्लू और पिंक दोनों रंग की रंग-बिरंगी शिमर निकली। इसका मतलब उनके ट्विन्स में एक बेटा और एक बेटी है। इससे पहले रोनाल्डो ने सितंबर में जार्जिना की एक सोनोग्राफी की फोटो से साथ तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि 'यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे दिल प्यार से भरे हुए हैं - हम आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते।' 36 वर्षीय रोनाल्डो के साथ कई लड़कियों के नाम जुड़ चुके हैं साल 2003 में पेशेवर फुटबॉल में कदम रखने वाले रोनाल्डो ने अपना पहला मैच कजाकिस्तान के खिलाफ खेला था। 36 वर्षीय रोनाल्डो ने अभी तक शादी नहीं की है। रोनाल्डो के नाम कई लड़कियों से जुड़े हैं। इनमें किम कार्दशिया से लेकर एक्ट्रेस जेमा और पेरिस हिल्टन भी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment