![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88204231/photo-88204231.jpg)
मुंबईअपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का पद संभालने वाले () का मानना है कि () के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन से उनके आत्मविश्वास का पता चलता है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की अनुपस्थिति में सीरीज में खेले सलामी बल्लेबाज अग्रवाल कानपुर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 150 और 62 रन की शानदार पारियां खेलीं जिसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। लक्ष्मण (Laxman) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘उन्होंने अपने आत्मविश्वास को बहुत अधिक महत्व दिया। उन्हें फॉर्म में वापसी करके इस तरह का प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्छा लगा। मुझे लगता है कि वह उसी मानसिकता के साथ खेले जैसे कि वह प्रथम श्रेणी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं।’ लक्ष्मण (VVS Laxman) ने स्पिनरों के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को बेजोड़ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने विशेषकर एजाज पटेल (Ajaz Patel) के खिलाफ कुछ बेजोड़ शॉट खेले। लांग ऑफ और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लगाए छक्के उनकी पारी के सर्वश्रेष्ठ शॉट थे।’
No comments:
Post a Comment