![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2088140650/photo-88140650.jpg)
सारा तेंडुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैैं। सचिन की बेटी के अलावा उन्होंने अपनी अलग इमेज बना ली हैं।
![वीडियो: मॉडलिंग की दुनिया में उतरी सचिन तेंडुलकर की बेटी, आपने देखा क्या सारा का वीडियो? वीडियो: मॉडलिंग की दुनिया में उतरी सचिन तेंडुलकर की बेटी, आपने देखा क्या सारा का वीडियो?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88140650,width-255,resizemode-4/88140650.jpg)
नई दिल्ली
महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर की बेटी सारा मॉडलिंग में डेब्यू कर चुकीं हैं। एक मशहूर कपड़े के ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो में वह देखी जा सकती हैं। 24 वर्षीय सारा, वेल्स एक्ट्रेस बनिता संधू के साथ पोज दे रहीं हैं। दोनों के साथ तीसरी मॉडल तानिया श्रॉफ हैं, जो मुंबई के मशहूर उद्योगपति जयदेव श्रॉफ की बेटी हैं।
सारा तेंदुलकर की मॉडलिंग की तस्वीरें
![सारा तेंदुलकर की मॉडलिंग की तस्वीरें सारा तेंदुलकर की मॉडलिंग की तस्वीरें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88140680,width-255,resizemode-4/88140680.jpg)
सारा के साथ दो लड़कियां कौन हैं?
![सारा के साथ दो लड़कियां कौन हैं? सारा के साथ दो लड़कियां कौन हैं?](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88142299,width-255,resizemode-4/88142299.jpg)
दुनिया सारा को सचिन की बेटी के रूप में जानती थी, लेकिन अब वह अपनी अलग पहचान बनाने में जुटी हैं। कम से कम हालिया प्रमोशनल वीडियो देखकर तो यही लग रहा है। सारा के साथ एडशूट में दिख रहीं बनिता संधू हाल ही में आई फिल्म सरदार उधम सिंह में एक छोटे से रोल में नजर आईं थीं। जबकि तानिया को अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड बताया जाता है। याद हो कि अहान, सुनील शेट्टी के बेटे हैं।
जमकर वायरल हो रहा वीडियो
![जमकर वायरल हो रहा वीडियो जमकर वायरल हो रहा वीडियो](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-88143607,width-255,resizemode-4/88143607.jpg)
दुनिया सारा को सचिन की बेटी के रूप में जानती थी, लेकिन अब वह अपनी अलग पहचान बनाने में जुटी हैं। कम से कम हालिया प्रमोशनल वीडियो देखकर तो यही लग रहा है। सारा के साथ एडशूट में दिख रहीं बनिता संधू हाल ही में आई फिल्म सरदार उधम सिंह में एक छोटे से रोल में नजर आईं थीं। जबकि तानिया को अहान शेट्टी की गर्लफ्रेंड बताया जाता है। याद हो कि अहान, सुनील शेट्टी के बेटे हैं।
No comments:
Post a Comment