![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88096364/photo-88096364.jpg)
नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं देने के विराट कोहली के फैसले का समर्थन किया है। भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को सिर्फ 62 रन पर ऑल आउट कर दिया। पहली पारी के आधार पर भारत के पास कुल 263 रन की बढ़त थी। लेकिन कप्तान विराट कोहली ने फॉलोऑन देने के बजाय, दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान चोपड़ा से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम का न्यूजीलैंड को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला सही है। इस पर चोपड़ा ने इसे बिलकुल सही फैसला बताया। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम बिलकुल सही फैसला किया है। हम सब घर जल्दी जाना चाहते हैं इसलिए हम सब फॉलोऑन चाहते हैं। हम सोचते हैं कि भारतीय टीम मैच पर हावी है। आप 263 रन की बढ़त हासिल कर चुके हैं। यह हम सबकी सोच है। कुछ फैंस भी ऐसा सोच रहे होंगे कि मैच जल्दी खत्म हो जाएगा।' चोपड़ा ने माना कि अगर भारतीय टीम फॉलोऑन दे देती तो वह आसानी से जीत हासिल कर सकती थी। उन्होंने कहा, 'भारत मैच जीत भी जाता। अगर वह 250 की बढ़त हासिल करने के बाद फॉलो-ऑन देते तो आसानी से जीत भी जाते। हम उन्हें आउट कर देते और हम सब जल्दी अपने घर चले जाते। लेकिन टीम इस तरह नहीं सोचती और इसी वजह से वह दुनिया की चोटी की टीम है।' न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 28.1 ओवर में ऑल आउट हो गई थी। तो, कोहली दोबारा बोलिंग करने का फैसला कर सकते थे क्योंकि उनके बोलर फ्रेश थे। लेकिन कोहली ने इसके उलट फैसला लिया।
No comments:
Post a Comment