![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88507726/photo-88507726.jpg)
सेंचुरियन (साउथ अफ्रीका)टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हुए। रविवार को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में गोल्डन डक पर आउट होने के साथ ही उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका में डक पर दो बार आउट होने वाले पहले भारतीय, जबकि अपने करियर में कुल 9वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वह और दिलीप वेंगसरकर के नाम 8-8 बार बिना खाता खोले आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था। इस बैटिंग क्रम पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ लंबे समय तक मोर्चा संभालने वाले राहुल द्रविड़ 7 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। उल्लेखनीय है कि फॉर्म से जूझ रहे पुजारा ने 2021 में 14 टेस्ट मैचों में खेले हैं, पुजारा ने 28.58 की औसत से केवल 686 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में उम्मीद थी कि वह फॉर्म में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बता दें कि पारी का 41वां ओवर करने आए लुंगी एंगिडी की दूसरी गेंद मयंक के पैड पर लगी। जोरदार अपील पर अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने DRS लिया। रीप्ले में गेंद स्टंप्स पर लगती दिख रही थी तो अंपायर को फैसला बदलना पड़ा। अगली ही गेंद पर एंगिडी ने चेतेश्वर पुजारा को पीटरसन के हाथों कैच आउट करा दिया। वह खाता नहीं खोल सके। नंबर-3 पर सबसे अधिक डक होने वाले भारतीय बैट्समैन
- चेतेश्वर पुजारा: 9 बार
- दिलीप वेंगसरकर: 8 बार
- राहुल द्रविड़: 7 बार
- मोहिंदर अमरनाथ: 6 बार
- अजीत वाडेकर: 5 बार
No comments:
Post a Comment