![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88299937/photo-88299937.jpg)
ढाका स्ट्राइकर दिलप्रीत सिंह की हैट्रिक से गत चैंपियन और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने बुधवार को मेजबान बांग्लादेश (IND vs Bangladesh) को 9-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी () पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। दिलप्रीत (12वें, 22वें और 45वें) ने भारत के लिए तीन मैदानी गोल किए जबकि जरमनप्रीत सिंह (33वें, 43वें) ने पेनल्टी कॉर्नर से दो गोल दागे। इस बीच में ललित उपाध्याय (28वें) ने उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह की पेनल्टी कॉर्नर से की गई फ्लिक को गोल में बदला। आकाशदीप सिंह (54वें) ने मैदानी गोल किया जबकि मंदीप मोर ने 55वें मिनट में देश के लिये अपना पहला गोल दागा। इतना ही काफी नहीं था कि हरमनप्रीत ने भी स्कोरशीट में अपना नाम लिखवा दिया, उन्होंने 57वें मिनट में भारत के 13वें पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। तोक्यो ओलिंपिक के ऐतिहासिक अभियान के बाद कुछ नये खिलाड़ियों के साथ पहला टूर्नामेंट खेल रही मनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत ने मंगलवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला था। इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला था। इस मुकाबले में भारत ने मध्यांतर तक दोगुने बढ़त से आगे थे बावजूद इसके ड्रॉ खेलने पर उसे कोरिया ने मजबूर कर दिया था। भारतीय टीम अब शुक्रवार को राउंड रोबिन चरण में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ने देशों के बीच मुकाबला खेल के मैदान पर चाहे जहां कही भी हो दर्शकों का जूनुन देखते ही बनता है।
No comments:
Post a Comment