ब्रिसबन एशेज 2021 के पहले टेस्ट में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेटकीपर ने डेब्यू किया। कैरी ने अपने पहले ही मैच में कीर्तिमान बना दिया। अपने पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए। उन्होंने कुल 8 कैच पकड़े। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने ऋषभ पंत और पांच अन्य विकेटकीपर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। इनके नाम अपने पहले ही टेस्ट मैच में कुल सात कैच पकड़े थे। 30 वर्षीय कैरी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के चौथे दिन क्रिस वोक्स का कैच पकड़ कर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया। वोक्स को कैमरन ग्रीन ने आउट किया। डेब्यू पर किसी विकेटकीपर द्वारा पकड़े गए सबसे कैच एलेक्स कैरी (8) क्रिस रीड (7) ब्रायन टैबर (7) चामरा दुनुसिंघे (7) ऋषभ पंत (7) पीटर नेविल (7) एलन नॉट (7) साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में नौ कैच पकड़े थे लेकिन वह उनका डेब्यू टेस्ट नहीं था। डि कॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन इस मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं थी। एबी डि विलियर्स ने इस मैच में विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभाली थी।
No comments:
Post a Comment