![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87527858/photo-87527858.jpg)
नई दिल्लीभारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए अपने चाहने वालों को दिवाली की बधाई दी है। इस बधाई के वीडियो में इशारों ही इशारों में एक खास संदेश भी देते नजर आए। युवी ने वीडियो में कहा- मेरी तरफ से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। दिए जलाइए मिठाई खिलाइयां और प्यार बांटिए। उन्होंने आगे इशारों ही इशारों में पटाखे नहीं जालाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा- पटाखों को लेकर मैं कुछ बोलूंगा तो शायद बुरा लग जाएगा कहूंगा... समझदार को इशारा काफी है। बता दें कि कई सेलेब्रिटीज की इस खास त्यौहार पर वातावरण को प्रदूषण फ्री रखने के लिए पटाखे नहीं जलाने की सलाह देने पर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो चुकी है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आप सभी को मेरी तरफ से दिवाली की बहुत शुभकामनाएं। ढेर सारी खुशियां आए, अंधकार को दूर भगाएं। आपके लिए दिवाली की हैं यह दुआएं। यह स्टालिश लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज आखिरी बार भारत के लिए फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल मैच में खेलाा थ। 40 टेस्ट की 62 पारियों में युवी के नाम कुल 1900 रन हैं, जिसमें 3 शतक और 11 हाफ सेंचुरी उनके नाम हैं। उनके वनडे करियर की बात करें तो युवराज ने 278 पारियों में कुल 8701 रन अपने नाम किए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 52 अर्धशतक निकले। 58 टी20I में 1177 रन बनाने वाले युवराज ने नाम यहां 8 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 9, वनडे में 111 और टी20I में 28 विकेट अपने नाम किए हैं।
No comments:
Post a Comment