![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87963122/photo-87963122.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जो पारी बेजोड़ पारी खेली उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। दरअसल, साहा को तीसरे दिन गर्दन में अकड़न थी, जिसकी वजह से वह शनिवार को विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। ऐसे में दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी करने को लेकर असमंजस की स्थिति थी। 37 वर्षीय साहा पहली पारी में एक रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 126 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। बंगाल के इस विकेटकीपर ने इस दौरान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 64 रन जोड़े जबकि 8वें विकेट पर अक्षर पटेल के साथ नाबाद 67 रन की साझेदारी की। दूसरी पारी में 51 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर और साहा ने पारी को संभाला। दोनों की सूझबूझ भरी पारी के दम पर टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन पर घोषित की। भारत को पहली पारी में 49 रन की बढ़त प्राप्त थी। इस तरह टीम इंडिया ने कीवी टीम को 284 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे। कीवी टीम को 5वें और अंतिम दिन 280 रन की दरकार चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज विल यंग (02) का विकेट गंवाकर एक विकेट पर चार रन बनाए। कीवी टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 280 रन और बनाने होंगे। मेहमान टीम के लिए राह नहीं आसान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय सरजमीं पर विदेशी टीम ने कभी इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज नहीं की है। रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 1987 में नयी दिल्ली में 276 रन का लक्ष्य हासिल किया था। साहा को मिले 2 जीवनदान साहा सात रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब समरविले की गेंद पर मिड विकेट पर हेनरी निकोल्स ने उनका कैच टपकाया और गेंद चार रन के लिए चली गई। साहा ने अगली गेंद पर भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा। अय्यर ने भी इसके बाद हाथ खोलते हुए एजाज पर छक्का मारा। उन्होंने एजाज की गेंद पर एक रन के साथ 109 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। अय्यर ने बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पर दो चौके मारने के बाद साउदी पर भी चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इस बीच समरविले की ही गेंद पर साहा को दूसरा जीवनदान भी मिला। टी ब्रेक के बाद साहा और अक्षर पटेल ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। साहा ने समरविले की गेंद पर दो रन के साथ 115 गेंद में छठा अर्धशतक पूरा किया।
No comments:
Post a Comment