![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87910882/photo-87910882.jpg)
कानपुर मयंक अग्रवाल () ने करीब 10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उन्होंने पहली पारी में 28 गेंद पर 13 रन की छोटी सी पारी खेली। अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की लेकिन वह क्रीज पर सहज नजर नहीं आए। न्यूजीलैंड के पेसर काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) ने लगातार उन्हें परेशान किया। ऑफ स्टंप की लाइन पर अग्रवाल काफी मुश्किल में नजर आए। आखिर में ऐसी ही एक आउट स्विंग पर विकेटकीपर को आसान सा कैच थमा बैठे। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अग्रवाल की बल्लेबाजी का आकलन किया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह इस गेंद को छोड़ सकते थे।' जाफर (Jaffer) ने आगे कहा, 'वह अकसर बैकफुट पर रहते हैं। आउटस्विंगर उन्हें थोड़ा बहुत परेशान करती है। जब वह ऐसी गेंद का सामना करते हैं तो उनका शरीर काफी खुला होता है। उन्हें अपने खेल के इस हिस्से पर काम करने की जरूरत है। खास तौर पर ऐसे मैदानों पर जहां खेल में मूवमेंट होती है। वह अपनी इसी गलती की वजह से आउट हुए।' जाफर ने आगे कहा, 'इस छोटी सी पारी में वह काइल जैमीसन के खिलाफ बिलकुबल भी आत्मविश्वास से खेलते हुए नहीं दिखे। और आखिर में गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया। वह इस बात को लेकर काफी निराश होंगे कि उन्होंने वे गेंदें खेलीं जिन्हें वह छोड़ सकते थे।' भारत ने कानपुर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद शुभमन गिल (93 गेंद पर 52 रन) ने न्यूजीलैंड के स्पिनर्स पर खूब रन बनाए। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी 88 गेंद पर 26 रन की पारी खेलकर भारत को संभाला। पहला सेशन समाप्त होने पर भारत का स्कोर 1 विकेट पर 82 रन था। दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड ने हालांकि वापसी की। उसने इस सेशन में कुल तीन विकेट लिए। गिल, पुजारा और अजिंक्य रहाणे के विकेट खोए। इस मैच में कप्तानी कर रहे रहाणे बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर सके और 35 रन बनाकर आउट हुए।
No comments:
Post a Comment